ad

Tuesday, November 15, 2022

4 माह की बालिका को मिला परिवार, बालिका को सौंपते समय जिला कलेक्टर हुई भावुक

16 नवंबर 2022 संवादाता राजेश खोईवाल
झालावाड़
(राजस्थान टीवी न्यूज़): शिशु दत्तक ग्रहण एजेंसी धनवाड़ा झालावाड़ से एक बालिका को एक परिवार को गोद दिए जाने के क्षण को देखकर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित भावुक हो गई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने शिशु गृह की एक बालिका का कानूनी कार्रवाई पूर्ण होने पर उड़ीसा के भुवनेश्वर निवासी एक परिवार को गोद दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी भी नवजात को जिनका लालन-पालन माता-पिता नहीं कर सकते हो तो उसे फेंके नहीं। उसे पालना गृह में सुरक्षित हाथों पर पहुंचाएं। वही बाल कल्याण समिति ने बताया कि बालिका का लालन-पालन लगभग 4 परिवार के सदस्य के रूप में किया जा रहा था। भोजपुरी समिति व बाल अधिकारिता विभाग में खुशी का माहौल है। बालिका को एक परिवार मिल गया। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला ने केंद्रीय दत्तक ग्रहण एजेंसी को गोद लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...