ad

Tuesday, November 15, 2022

सीएमएचओ डॉ. सामर ने किया नीम का खेड़ा और गुदानथावत पीएचसी का आकास्मिक निरीक्षण बायोमेडिकल वेस्ट के तहत नही कर रहे कचरे का निस्तारण।आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर किया शक्ति दिवस का निरीक्षण।

16, नवंबर 2022
संवाददाता राजेश खोईवाल 
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बून्दी।  नियमित निरीक्षण के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ सामर ने मंगलवार को नीम का खेड़ा , गुदानथावतन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान नीम का खेड़ा की बिल्डिंग के दो वर्षों से रुके काम को शुरू करवाने और पीएचसी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संस्था प्रभारी को  निर्देशित किया।  मंगलवार को आयोजित होने वाले शक्ति दिवस की व्यवस्थाओं को नीम का खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर जाँचा और वहाँ आई लाभार्थियों से बात कर उन्हें अनीमिया से बचने, पूरक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ सामर ने पीएचसी   के निरीक्षण के अंतर्गत  संस्था प्रभारी को पीएचसी पर सभी प्रकार की  दवाईया  उपलब्ध रखने  के लिए निर्देशित किया।नीम का खेड़ा के बाद जब डॉ सामर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा के साथ  गुड़ानाथवतां पहुंचे तो वहाँ  बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूर्ण प्रक्रिया से होना नही पाया गया। दो पीएचसी के निरीक्षण के बाद  सीएमएचओ डॉ. सामर ने कहा कि  आगे भी चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण  जारी रहेगा और पाई गई खामियों, पर संबंधित प्रभारी अधिकारी के खिलाफ सख़्त कार्यवाही अमल में ली जाएगी ।जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया को जारी रखते हुए कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के तहत उन्होंने वार्ड में जाकर भर्ती रोगियों से बात करते हुए उन्हें संस्थान में मिली परेशानी को जाना ।और सम्बंधित को तुरंत उन्हें ठीक करने के निर्देश देते हुए। आगे से ऐसी गलती नही होने के लिए पाबन्द किया। मंगलवार को हुए तीन जगह के निरीक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा भी साथ ही रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...