ad

Tuesday, November 15, 2022

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन गोष्टी में राजेश खोईवाल का किया सम्मान

15 नवंबर 2022
 संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार मुकेश वर्मा ने बताया कि आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आदिवासी छात्रावास में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जीवनी पर सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए हनुमान भील ने कहा की स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा द्वारा आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो के खिलाफ छेड़े गए संग्राम को कभी भुलाया नही जा सकेगा,ओर अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी विद्या संबल योजना में एसटी एससी ओबीसी विधवा तलाकशुदा दिव्यागजन के अधिकारों का हनन होता देख मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में जंगी प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्या संबल योजना में आरक्षित वर्ग को शामिल करने की मांग की थी
जिसके बाद पूरे राजस्थान में इस मांग ने जोर पकड़ा एवं राज्य सरकार को दबाव में आकर बिना आरक्षण जारी की गई विद्या संबल योजना को स्थगित करना पड़ा, गरीब पीड़ित पिछडे समाज की आवाज को दम खम से उठा कर हक अधिकार न्याय दिलाने पर आज छात्रावास में राजेश खोईवाल का माला पहना कर सम्मान किया गया, राजेश खोईवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से हमे सिख लेना चाहिए और अपने हक अधिकार के लिए खुलकर आवाज उठाना चाहिए और आप सब कार्यकर्ताओ की एकता अखंडता और आपका साथ और सहयोग ही मेरी आवाज है
जब तक आप लोगों का साथ और सहयोग मिलता रहेगा मैं किसी भी गरीब पीड़ित शोषित तबके के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा
हमेशा दबंगता से गरीब को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाता रहूंगा
इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भील रवि कुमार सूरज राठौर शुभम खोईवाल विक्की खटीक जीतू वर्मा सिकंदर नरेश राहुल भील एडवोकेट रमेश चंद सोनू डगोरिया मनोज गोविंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...