(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
आज स्वर्गीय परमेश्वर गुप्ता की पुण्यतिथि पर बूंदी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें मनोज गुप्ता जीतू पिंका माहेश्वरी युवा नेता तुषार पारीक शुभम गोस्वामी नितेश जैन बबलू जांगिड़ नरेंद्र सिंह दीक्षा माहेश्वरी जतिन खत्री आदि ने रक्तदान किया शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, इससे पूर्व सुबह गोवंश को चारा डाला गया व जिला चिकित्सालय में प्रसूताओं को दलिया व फल वितरण कर सेवा कार्य किए गए सरपंच राधेश्याम गुप्ता ने कार्यक्रम संपन्न करवाया
रक्त संग्रह करने में ब्लड बैंक स्टाफ से डॉक्टर एल एन मीणा नारायण सिंह नेतराम मीणा जाकिर हुसैन किरण सुमन उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment