ad

Saturday, November 26, 2022

रामेश्वर मीणा के मीणा समाज जिलाध्यक्ष बनने व रामलक्ष्मण मीणा के जन्मदिन पर 44 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
रक्तवीर प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल पाकर हुए सम्मानित
रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने स्वयं के जन्मदिन पर व श्री रामेश्वर मीणा के मीणा समाज बूंदी के जिलाध्यक्ष बनने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 44 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पीएमओ साहब श्री नरेश पाल सिंह व जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर मीणा, सरपंच आनंदी लाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष मीणा समाज मनोज मीणा, रामनिवास मीणा एडवोकेट, मेघवान सिंह सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, गयासुद्दीन भट्टी, गीता राम मीणा, बलराज मीणा, चंदन शर्मा, हेमराज सैनी, परमानंद मीणा ओमप्रकाश मीणा सरपंच, हरीश मीणा, राजेश खोईवाल, राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ करके रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व पानी की बोतल देकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

स्वाति दाधीच,रामप्रकाश मीणा अध्यापक, हनुमान प्रसाद मीणा, ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, नरेंद्र कुमार मीणा,अब्दुल मुफीद नर्सिंग ऑफिसर, राजेंद्र सेन, नरेश शर्मा, रामलाल मीणा, राजकुमार मीणा, हेमराज मीणा, सुखपाल मीणा, दीपक राज मीणा, प्रेम शंकर मीणा नर्सिंग ऑफिसर,महेंद्र मीणा, सरजीत सिंह, नितिन मालव, गोविंद मीणा, राकेश मीणा, बाबूलाल चोपदार, रणवीर मीणा, राम निवास मीणा, विष्णु मीणा, धर्मराज मीणा, जितेंद्र मीणा, नफीस अहमद, बंटी मेरोठा, रामस्वरूप मीणा, हरिराम चौहान, मुकेश मीणा, सोनू प्रजापत, नीरज नागर, विष्णु नागर, सचिन मीणा, महेंद्र कुमार मीणा, अरुण कुमार, धर्मराज मीणा, सुरेंद्र मीणा,भंवर लाल मीणा, हरिओम मीणा, मनोज कुमार मीणा, पृथ्वीराज मीणा, दशरथ मीणा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कुलदीप गुर्जर ने रक्तदान किया।
मुकेश मीणा ने इस अवसर पर 25 बार व तीन सगे भाई रामप्रकाश मीणा, हनुमान मीणा, राम लक्ष्मण मीणा ने रक्तदान किया।
ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने बताया कि समय-समय पर हमारे रक्तवीर थैलेसीमिया व जरूरतमंद मरीजों की जान बचा रहे हैं

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...