जयपुर. 21 नवंबर को राजधानी जयपुर से लापता हुई कांग्रेस नेता की बेटी को आखिरकार अहमदाबाद से दस्तयाब कर लिया गया। युवती को वहां कोई किडनैप कर नहीं लेकर गया था। बल्कि वह खुद जानबूझकर वहां गई थी। यह बात युवती ने खुद कोर्ट में बयान देते हुए कही है। जिसमें उसने बताया है कि वह अपनी मर्जी से अहमदाबाद गई थी। और अब दिल्ली जाकर पढ़ाई करना चाहती है। वही कोर्ट के बयान के बाद कोर्ट ने भी उससे फ्री कर दिया है।
वसीम के साथ प्लानिंग कर घर से भाग गई थी अभिलाषा
दरअसल कांग्रेस के नेता गोपाल केसावत की बेटी 21 नवंबर को शाम के समय घर से सब्जी लाने के लिए निकली थी। लेकिन इसी बीच उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि कोई उसका पीछा कर रहा है। इसके बाद पिता और पुलिस वहां पहुंचे लेकिन दोनों को वह नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को अहमदाबाद के एक सैलून से दस्तयाब किया। जहां वह एक दोस्त वसीम अकरम के साथ थी। वसीम इसी सैलून में करीब 1 साल से नौकरी चल रहा था। 4 साल से अभिलाषा और वसीम दोनों अच्छे दोस्त थे। ऐसे में जयपुर से निकलने के तुरंत बाद अभिलाषा ने सीधे वसीम से ही संपर्क किया और फिर पहुंच गई सीधे अहमदाबाद।
No comments:
Post a Comment