राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी खटीक समाज द्वारा प्रदर्शनकार मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा
छात्रावास निर्माण हेतु निशुल्क भूमि आवंटन करने की है मांग क्षत्रिय खटीक समाज उत्थान समिति बूंदी के बैनर तले खटीक समाज के द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु निशुल्क भूमि आवंटन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा
समिति के अध्यक्ष शंकरलाल
बस वाल ने बताया कि खटीक समाज बहुत पिछड़ा हुआ व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है इस समाज के छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है क्षत्रिय खटीक समाज उत्थान समिति पिछले 10 वर्षों से जिला मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण हेतु निशुल्क भूमि के लिए संघर्षरत है प्रयासरत हैं खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खटीक ने कहा की
जिला स्तर के हर अधिकारी जनप्रतिनिधियों को इस बारे में कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया यहां तक की जिला कलेक्टर महोदय और प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया
परंतु आज तक निशुल्क भूमि आवंटन के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से समाज में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त हैं इसी आक्रोश के कारण आज समाज के बड़े बुजुर्ग बच्चे छात्र-छात्राएं समाज बंधु सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल बूंदी में एकत्रित हुए और यहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा और स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर खटीक समाज को छात्रावास हेतु निशुल्क को भूमि उपलब्ध नहीं करवाई गई तो समाज सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधु जिनमें अपना मित्र परिषद प्रभारी गोपाल लाल वर्मा खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खटीक, रमेशचंद्र टेपन मनोज खटीक छीतर लाल रामगोपाल खींची रामजीवन चोहला राजेंद्र खींची कस्तूरचंद जी वीरेंद्र बमबेरवाल सत्यनारायण बसवाल बालमुकुंद बालकिशन राकेश, राधा किशन जी राजेंद्र जी खींची राधेश्याम बागड़ी तरुण खरेडीया धीरज मुकुट बिहारी पुगलिया शिवराज खींची हितेश खींची सुमित आर्य राम सहाय राम नारायण निर्देश बुलीवाल डॉक्टर कन्हैयालाल युगल बजरंग खरेड़िया सरोज खरेडीया भंवर कला निर्मला मधु संतोष रामप्यारी गीता बदाम भाई जानाबाई
No comments:
Post a Comment