ad

Friday, November 11, 2022

पर्यटन पर्व बून्दी महोत्सव शोभायात्रा का राज. ब्राह्मण महासभा ने किया भव्य अभिनंदन

संवादाता राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में बुलबुल के चबूतरे नाहर का चौहटा पर ब्राह्मण समाज द्वारा बूंदी उत्सव शोभा यात्रा का भव्य अभिनंदन किया गया।
 इस अभिनंदन कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोभा यात्रा के दौरान जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच एवं समाज के पुरुष महिला एवं युवाओं द्वारा द्वारा जिलाधीश महोदय डॉ रविंद्र गोस्वामी का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवा कर एवं बूंदी उत्सव की बधाई देकर अभिनंदन किया गया
 इस दौरान तीन धारा महादेव वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा शांति पाठ कर स्वस्तिवाचन किया गया ब्राह्मण समाज द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई इस दौरान घनश्याम दुबे जिला मंत्री राम दत्त जोशी लोकेश सुखवाल नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा प्रवक्ता नूतन तिवारी लोकेश दाधीच सुनील बॉबी अवधेश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा विकास सनाढ्य मंथन पंचोली अनमोल दाधीच केशव त्रिवेदी देशबंधु दाधीच अशोक बना बंटी शर्मा श्याम शर्मा सोहनलाल संतोष भारद्वाज प्रहलाद शर्मा भुवनेश शर्मा कीर्ति सुखवाल पार्षद बबीता शर्मा आशा शर्मा अरुणा चतुर्वेदी प्रेमलता दाधीच बिंदु शर्मा किरण दाधीच आदि काफी संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...