राजस्थान टीवी न्यूज़
बूंदी, 14 नवंबर। बूंदी महोत्सव समिति सदस्यों ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी सोहनलाल को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण कर बधाई दी। बूंदी महोत्सव समिति के सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, केसी वर्मा, अशोक कुमार तलवास ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने बूंदी महोत्सव में आमजन को जोड़ा और 27 साल के बूंदी उत्सव महोत्सव के दौरान पहली बार जनता जनार्दन की बडी संख्या में भागीदारी रही। इस अवसर पर बूंदी महोत्सव समिति ने सभी मीडिया कर्मी, व्यापारी, राज्य कर्मचारियों एवं आमजन को बधाई भी दी।
No comments:
Post a Comment