ad

Sunday, November 13, 2022

स्कूली बालिकाओं को दी कानून की जानकारी कुड़ोस स्कूल की बालिका मनस्वी शर्मा बनी 1 दिन की महिला थाना की थानाधिकारी


संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आज महिला थाना मैं कुडोस स्कूल की बालिकाये भर्मण करने पहुंची थी जहां पर उप निरीक्षक संजय वर्मा ने बालिका मनस्वी शर्मा को महिला थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठा कर सभी बालिकाओं को कानून की जानकारी दी किस प्रकार से अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जाती है,
 और कहां पर किस प्रकार के अपराध की शिकायत की जाती है
सभी बालिकाओं ने बारीकी से कानून संबंधित जानकारी प्राप्त की और महिला थाना भ्रमण के दौरान मिले सम्मान पर खुशी जाहिर की इस दौरान संजय वर्मा पुलिस उप निरीक्षक इंचार्ज महिला थाना, मान सिंह गीता जांगिड़ स उ नि उम्मेद कंवर, हरनाथ मुख्य आरक्षक ऋषिराज सिंह सीना चौधरी, गोपी राम, योगेश राठोर आरक्षक महिला थाने पर उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...