ad

Sunday, November 13, 2022

बलराज मीणा बने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष

संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 13 नवंबर 2022 समाजसेवी बलराज मीणा सेवा कार्य व सामाजिक कार्यों को देखते हुए अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष री, आई आर एस के,सी घुमरिया ने जिले में संगठन का विस्तार करते हुए बलराज मीणा को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है, बलराज मीणा जिले में अपनी कार्यकारिणी बना कर संगठन की नीति एवं संगठन के विस्तार एवं आदिवासी समाज के विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे, बलराज मीणा के जिला अध्यक्ष बनने पर आदिवासी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है,

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...