संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 13 नवंबर 2022 समाजसेवी बलराज मीणा सेवा कार्य व सामाजिक कार्यों को देखते हुए अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष री, आई आर एस के,सी घुमरिया ने जिले में संगठन का विस्तार करते हुए बलराज मीणा को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है, बलराज मीणा जिले में अपनी कार्यकारिणी बना कर संगठन की नीति एवं संगठन के विस्तार एवं आदिवासी समाज के विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे, बलराज मीणा के जिला अध्यक्ष बनने पर आदिवासी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है,
No comments:
Post a Comment