ad

Friday, November 18, 2022

जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने भरी हुंकार वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग



राजेश खोईवाल
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 
19 नवंबर 2022 शनिवार
राजस्थान पीएचडी तकनीक कर्मचारी संघ ने आज जल भवन में आपात बैठक बुलाकर राज्य सरकार से कार्यभारित कर्मचारियों की पदोन्नति किए जाने की मांग की इसके अलावा वंचित योग्य कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाए जाने सहित 11 सूत्री के मांग पत्र पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आह्वान किया । बैठक में भाग लेकर बून्दी लोटे पी एच ई डी तकनीकी कर्मचारी संघ बून्दी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चंदोलिया ने बताया कि
आज प्रदेश भर के सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी प्रतिनिधि के बीच प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने बताया कि माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिए जाने एवं मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखे जाने के बावजूद वित्त विभाग द्वारा वर्क चार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति के कार्य में अनावश्यक देरी की जा रही है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है
 उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन के प्रथम चरण के रूप में पूरे प्रदेश भर से कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर आक्रोश जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि सरकार से वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जा रही है ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जय गोपाल जोशी ने कर्मचारियों को किसी के बहकावे में अथवा किसी पद के लालच में ना कर एकजुट रहते हुए अपने-अपने जिलों में कर्मचारियों के सभी रुके हुए में कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
 आज के उद्बोधन में कार्यवाहक अध्यक्ष कालूराम जाट और श्री तोताराम चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली के चलते पूरे 4 साल में कर्मचारी को कभी भी आंदोलन जैसे कदम उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। करोना काल में भी प्रदेश अध्यक्ष के कर्मचारीयो के लिए निरंतर कार्य किया आज की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बीकानेर कोटा बारां बून्दी झालावाड़ टोंक सवाई माधोपुर हिंडौन सिटी करौली सहित सभी जिलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने उठाने की मांग की। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कोठारी ने की। कर्मचारियों के इच्छित स्थान पर स्थानांतरण करवाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष का आभार भी जताया ।बून्दी से भी दर्जनों जल कर्मी जयपुर पहुंचे जिसमे मनोज सक्सेना शब्बीर हुसैन भगवान सिंह गॉड ओम जांगिड़ जाकिर हुसैन शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...