बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
20 नवम्बर 2022,रविवार
राजस्थान जूनियर कबड्डी टीम ने फाइनल मे हरियाणा को 36-23 के बड़े अंतर से हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया.। जिला कबड्डी संघ बूंदी के कबड्डी कोच बुद्धि प्रकाश गुर्जर ने बताया कि बूंदी कबड्डी संघ का खिलाडी पंकज गुर्जर भी गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, पंकज गुर्जर बूंदी के पहले ऐसे खिलाडी है जिसकी टीम ने कबड्डी मे नेशनल पर गोल्ड मेडल जीता है! जिला सचिव लोकेश कुमार सुखवाल ने बताया कि पंकज गुर्जर प्रतिभा शाली खिलाडी है, इस से पहले पंकज गुर्जर k-7 मे भी खेल चुके है.जिला कबड्डी संघ ने पिछले 3 साल से लगातार बूंदी के खिलाडियों को नेशनल प्रतियोगिता मे सेलेक्ट करवाया है, पंकज से पहले पिस्ता मीणा, कंचन मीणा, आयुष गुर्जर नेशनल खेल चुके है,बूंदी मे प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है, लेकिन ग्राउंड पर कोई सुविधा नहीं है, कबड्डी मे बूंदी के खिलाडी नेशनल लेवल और स्टेट लेवल पर जिले का नाम रोशन कर रहे है फिर भी उच्च अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने पर भी ग्राउंड पर कबड्डी मैट उपलब्ध नही हो पाई
No comments:
Post a Comment