राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त परेड
मुख्य आरोपी अभी तक फरार
बूंदी DSP अरुण मिश्रा ने बताया कि मनीष मीणा की हत्या के मामले में सदर थाना क्षेत्र की तिरुपति नगर निवासी मोनू पुत्र किशन बैरवा, रायथल थानां क्षेत्र के खड़खड़ निवासी दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक और सदर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र छीतर रैगर को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य आरोपी बरखेड़ा थाना नमाना निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनेल सिंह है। पुलिस टीम मुख्य आरोपी की भी तलाश में जुटी हैं। जल्द गुरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने गुरुवार दोपहर को तीनों आरोपियों को भारी पुलिस लवाजमे के साथ घटना स्थल पर ले जाकर मौके स्थल की शिनाख्त कराकर व शहर में पैदल परेड कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई
No comments:
Post a Comment