(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी जयपुर नगर निगम ग्रेटर से आए आयुक्त संत लाल मक्खड ने बूंदी नगर परिषद के आयुक्त पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया । आयुक्त मक्खड़ का सभापति सरोज अग्रवाल व पार्षदों , नगर परिषद अधिकारियों ,कर्मचारियों ने पुष्प कुछ भेटकर स्वागत किया । आयुक्त ने कहा कि बूंदी शहर मैं सफाई और बिजली व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य और शहर को विकसित करने का पूरा प्रयास करेंगे । सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि बूंदी एक पर्यटन नगरी है और पर्यटन के विकास के लिए वह राज्य सरकार को प्रपोजल बनाकर भेजेंगे ताकि पर्यटन की दृष्टि से शहर का विकास होगा और यहां पर विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएगे । इससे पूर्व संत लाल मक्खन जयपुर व मकराना में भी ऐतिहासिक कार्य कर चर्चा में रहे हैं मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यभार ग्रहण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , पार्षद ओम जांगिड़ ,मानस जैन, संदीप यादव, नवीन सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी , रंजीत नायक, महावीर मीणा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, संजय भूटानी ,टिल्लू सोमानी सहित नगर परिषद के आधिकारिक ,कर्मचारी मौजूद रहे ।
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment