ad

Tuesday, November 5, 2024

सर्व ब्राह्मण समाज ने किया लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदनभगवान परशुराम के दर्शन कर की देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को बूंदी प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जेतसागर रोड स्थित परशुराम वाटिका पहुंचकर भगवान परशुराम के दर्शन किए व देश व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर ब्राह्मण नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से लोकसभा अध्यक्ष व ओएसडी राजीव दत्ता का माला पहनकर ,साफा बंधवा ,मुह मीठा करवा,आतिशबाजी कर व परसा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। लोकसभा अध्यक्ष को परशुराम वाटिका की कार्य प्रणाली को लेकर जानकारी दी। इस अवसर गणेश भाया, घनश्याम दुबे, महावीर मोदी, राजकुमार श्रृंगी रुपेश शर्मा, हनुमान सहाय राजेश शर्मा ,सुनील गौतम ,पीयूष गुल्लू शर्मा, स्वप्नेश शर्मा, कनिष्क गौतम ,ऋषभ गौतम,धनन्जय शर्मा, नूतन तिवारी, सुनीत शर्मा, भेरू प्रकाश शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, संजय गौतम, सहित बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...