जिला प्रमुख राकेश बोयत , भाजपा नेता भरत शर्मा , कुंज बिहारी बीलिया , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव ,एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोजी नुवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर गौतम ,जगदीश राजपुरोहित, महावीर जैन , अशोक जैन , पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , संजय शर्मा , निर्मल मालव ,अमित निम्बार्क ,पार्षद पप्पू सोनी , ओम जांगिड़ ,रमेश हाडा ,मानस जैन , नवीन सिंह , संदीप यादव ,गोलू नायक , संजय भूटानी , पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा ,टिल्लू सोमानी , जितेंद्र सिंह आमेरा , मनोज गौतम , रामेश्वर मीणा, कौशल त्रिवेदी ,जसविंदर सिंह , संजय लाठी ,रवि शर्मा ,दिलीप सिंह जमुना शंकर, सुरेश गुर्जर, मीनू शर्मा , साधना श्रंगी ,अनिल चतुर्वेदी, रोशन घेघट ,ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामना दी।
ad
Monday, November 4, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली के उपलक्ष्य पर सोमवार को बूंदी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली के उपलक्ष्य पर सोमवार को बूंदी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी । लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आजाद पार्क से रामी-श्यामी प्रारंभ कर सूर्यमल मिश्रण चौराहा होते हुए सब्जी मंडी रोड, कोटा रोड ,एक खंभे की छतरी ,अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट ,चौगान दरवाजा ,चोमुखा बाजार ,चूड़ी बाजार तक सभी गणमान्य व्यापारियों ,आम जनों व सामाजिक संगठनो को दीपावली की बधाई दी । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रामी-श्यामी के दौरान व्यापारियों एवं आमजनों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का मुंह मीठा करवाकर एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी , सभापति सरोज अग्रवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी , पुर्व शहर मंत्री राजेेेश खाईवााल र्व
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment