ad

Monday, November 4, 2024

SBI के कर्मचारी को एसीबी ने, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
SBI के कर्मचारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया एसीबी की टीम ने यहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
 SBI के कर्मचारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार,
राजस्थान के बूंदी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने यहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फील्ड ऑफिसर ललित पाराशर किसान को लोन पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत मिलने पर बूंदी एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप की कार्रवाई बड़ा नया गांव पंचायत समिति में की गई है. एसीबी की टीम लगातार फील्ड ऑफिसर से पूछताछ कर रही है. एसीबी की टीम ने किसान द्वारा दी गई शिकायत पर फील्ड ऑफिसर का दो बार गोपनीय सत्यापन करवाया था.
किसान को लोन देने के लिए 20 हजार की रिश्वत
बूंदी एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि पीड़ित के पिताजी फूलचन्द मीणा के नाम से 18-20 बीघा जमीन पर किसान समृद्धि ऋण के लिए एसबीआई बैंक में आवेदन किया गया था. जिस पर पीड़ित के पिता की जमीन पर 8 लाख रूपये का किसान समृद्धि ऋण जारी हुआ. लेकिन फाइल को पास करने की एवज में आरोपी ललित कुमार पाराशर जो फील्ड ऑफिसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बडा नया गांव में था उसके द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की. वहीं किसान को लगातार फील्ड ऑफिसर परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी ब्यूरो मुख्यालय के माध्यम से 1064 हेल्पलाईन पर दर्ज कराते हुए 18 अक्टूबर को बूंदी एसीबी चौकी पेश की.

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...