ad

Wednesday, September 18, 2024

में अवाम का काजी हूँ जिस दिन अवामफैसला करेगी में पद त्याग दूंगा,शहर काजी गुलाम गौस

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की
गई प्रेस वार्ता का खंडन करता हूँ। मुझे शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्ता की कोई जानकारी
नही मिली और इस तरह से कोई भी व्यक्ति किसी अन्य
व्यक्ति को मात्र प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसी पद से हटा
नही सकता 
 मेरे साथ जन समर्थन है ओर न ही मुझमें
कोई शराई कमी है जिसके लिए मुझे पद से हटाया जा
सके। 
शहर क़ाज़ी को पद से हटाने के लिए शराई कानून
है जिसके बिना शहर काजी को पद से मुक्त नही किया
जा सकता।
में अवाम का काजी हूँ जिस दिन अवाम
फैसला करेगी में पद त्याग दूंगा । में आज भी शहर काजी
के पद पर फ़ाइज़ हूँ

No comments:

Post a Comment

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...