ad

Sunday, September 22, 2024

बैरवा समाज के सामने भादवा दोज जयंती का दिया हिसाब किताब

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बाबा रामदेव मंदिर बाईपास रोड बूंदी में दिनांक 6 सितंबर 2024 भादवा दोज बाबा रामदेव जयंती में हुए आय- व्यय का ब्योरा बैरवा समाज के सामने जयंती सहयोजक प्रकाश बैरवा ने प्रस्तुत किया l जिसमे कुल आमदनी 6,09,232 रूपये हुई जिसमे जयंती का कुल खर्चा 3,34,028 रूपये का हुवा जिसमे कुल शुद्ध बचत राशि 2,75,204 रूपये की रही l यह हिसाब किताब सभी बैरवा समाज के भामाशाह, पदाधिकारी गण और नवयुवक मंडल के सामने रखा गया l जिसमे बैरवा समाज की सर्व सहमति से जयंती संयोजक प्रकार बैरवा ने अभी तक के लेखा जोखा पूरा दिखा चुके है और बाकी के दो डायरी और कुछ राशी रूपये जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश फोजी साहब के पास बाकी रहा है जो आगामी मीटिंग में प्रस्तुत किया जायेगा l इस बैठक में सर्व सहमति से जयंती में बच्चे हुई राशी को मंदिर के पिछे और साइड में टीन सेट निर्माण में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है l 
 इस बैठक में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष श्री देव लाल फाेजी साहब, नाथू लाल बैरवा सरपंच छपावदा, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार बैरवा, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण मेहरा, जय भीम शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बेनिवाल, घासी लाल बैरवा पुर्व महामंत्री, सुखविंद्र बैरवा, लेखराज बैरवा, राजेंद्र बैरवा, ओमराज बैरवा, कन्हैया लाल बैरवा, शिव राज बैरवा, सुरेश कुमार, राजेंद्र बैरवा खानिका, महादेव बैरवा, तुलसीराम बैरवा, रामरतन बैरवा, चोथमल बैरवा, धर्मराज बैरवा, नाथू लाल बैरवा छपावदा, रामप्रसाद, रत्न लाल बैरवा, कल्याण लाल वैरवा, गोपाल बैरवा, गोबरी लाल बैरवा, पांचू लाल बैरवा, दिनेश कुमार लोडतिया , उमेश आर्य, जय कुमार बैरवा, जितेंद्र जारवाल, महेन्द्र बैरवा, प्रेमशंकर बैरवा, बद्री लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, रमेश बैरवा आदि सदस्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...