ad

Sunday, November 20, 2022

विद्या संबल योजना में आरक्षित वर्ग के हक की आवाज उठाने पर राजेश खोईवाल का अंबेडकर शिक्षक संघ ने किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
20 नवंबर 2022 रविवार
राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष साबूलाल मीणा ने बताया कि आज आदिवासी छात्रावास में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विद्या संबल योजना जैसी आगामी सभी सरकार की रोजगार संबंधित योजना में आरक्षित वर्ग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, एवं सात सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ द्वारा किया जायेगा, शाम को 4:00 बजे आजाद पार्क से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, बैठक में निस्वार्थ सेवा भाव करने एवं विद्या संबल योजना में बूंदी से सर्वप्रथम आरक्षित वर्ग की आवाज को उठा कर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पर मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल का माला पहना कर सम्मान किया गया
सर्वप्रथम बूंदी से ही विद्या संबल योजना में आरक्षित वर्ग को शामिल करने के लिए आवाज उठाई गई थी जिसके बाद आरक्षित वर्ग के संगठनों द्वारा पूरे राज्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पर ज्ञापन दिए गए, जिस वजह से विद्या संबल योजना को स्थगित किया गया, इसके लिए सभी ने राजेश खोईवाल का आभार जताया है, साबुलाल मीना ने कहा की इस योजना में सीधे-सीधे 46 हजार आरक्षित वर्ग रोजगार से प्रभावित हो रहे थे, 22 नवंबर को भारी संख्या में ज्ञापन सौंपकर विद्या संबल योजना एवं संविदा में आरक्षण प्रणाली लागू करने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इस दौरान खटीक महासभा प्रदेश अध्यक्ष रमेश टेपण हनुमान भील मोतीलाल बसवाल सोहनलाल कसोटीया सहित राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...