बूंदी 22 नवम्बर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने आज जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव से मुलाकात कर आगामी माह में 8 से 11 दिसंबर को आयोजित करवाई जा रही स्वर्गीय पंडित सोमनाथ शर्मा स्मृति संभाग स्तरीय एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला -पुरुष वर्ग बाबत जानकारी देकर आतिथ्य का आग्रह किया।
जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक अशोक जैन ने बताया की खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं बैडमिंटन खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रथम प्रविष्टि सम्मान स्वरूप देने का आग्रह किया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत के रूप में यादगार रहे हैं जिसे उन्होंने स्वीकार कर आयोजको का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, उपाध्यक्ष ध्रुव व्यास- राजेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैप्टन अरिहंत सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित पारीक एडवोकेट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment