ad

Tuesday, November 22, 2022

गोसेवको द्वारा उठाई गयी माँग वाजिब,मुक़दमे दर्ज कर प्रशासन दबा नही सकता गोसेवको की आवाज़ःरूपेश शर्मा

संवादता राजेश खोईवाल
23 नवंबर 2022 बुधवार
राजस्थान टीवी न्यूज़
आंदोलन बूंदी में नंदी गौशाला खोलने की माँग को लेकर कल गौसेवको द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर किये आन्दोलन को भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने जायज़ बताया है,इस मामले को लेकर भाजपा नेता शर्मा ने आज बयान जारी कर कहा कि पिछले लंबे समय से पशु चिकित्सालय में उत्कृष्टनीय गौसेवा कर रहे गौसेवक इसकी माँग को लेकर आंदोलनरत रहे है किन्तु सरकार व प्रशासन ने उनकी माँग पर कभी ध्यान न देकर उदासीन रवैया अपना रखा हैं। शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में स्टॉम्प ड्यूटी के नाम पर आम जनता से गौसेवा के नाम पर स्टॉम्प पत्र ख़रीद ने वालों से 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि टैक्स के रूप में वसूलती रही हैं ऐसे में गौसेवा का जज़्बा लेकर चलने सुपात्र गौसेवक गोशाला खोलने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं तो सरकार को उन्हें प्रोत्साहित कर नंदी गौशाला के लियें पर्याप्त आवश्यक भूमि एवं अन्य सुविधाएँ व संसाधन आवंटित कर प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए और उन्हें पुरस्कृत भी करना चाहिए जिसकी जगह सरकार उन्हें हतोत्साहित कर उनकी जायज़ माँग अनसुनी कर उल्टे मुक़दमे दर्ज कर हतोत्साहित कर रही है जिससे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने राजस्थान सरकार से तुरंत गौसेवकों पर लगाए गए मुक़दमे को हटाकर उन्हें उचित स्थान पर पर्याप्त आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाकर नंदी गौशला के लिए शीघ्र भू-आवंटन व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की माँग की है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...