ad

Wednesday, November 23, 2022

लोकसभा अध्यक्ष के ओ एस डी राजीव दत्ता का बरुंधन से डोरा तक हुआ भव्य स्वागत दत्ता ने डोरा में हजारों कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

संवादाता राजेश खोईवाल
23 नवंबर 2022 बुधवार
खनन क्षेत्र बरड़ मैं जन जन के चहेते ओएसडी लोक सभा स्पीकर राजीव जी दत्ता के क्षेत्र में आगमन पर आज उनके स्वागत सत्कार मैं हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड पड़े ,डोरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज राजीव दत्ता यहां आए थे, कोटा रोड बरूंधन तिराहे पर पहुंचने पर राजीव जी दत्ता का तालेड़ा के उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा गोपाल जी धाकड़ के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ लोगों ने फूल मालाओं और जिंदाबाद के नारों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, यहां से राजीव जी दत्ता को डेढ़ सौ चौपाया वाहनों के काफिले के साथ डोरा की ओर ले जाया गया, रास्ते में भरता बावड़ी लक्ष्मीपुरा देवरिया मराठी बंजारा पीली खान डोरा मैं ग्रामीणों ने दर्जनों जगह पूरे जोशो खरोश के साथ अपने लाडले का जोशीला स्वागत किया और उनके सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाए, डोरा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में 7-8 हजार ग्रामीणों की उपस्थिति में राजीव जी दत्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की, यहां पर ओएसडी श्री दत्ता ने केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मदों में नवनिर्मित भवन एवं सड़क का लोकार्पण किया ,इस समारोह में तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा तालेड़ा के उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर डाबी भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम बैरागी बूंदी नगर परिषद के पूर्व सभापति महावीर मोदी गौतम गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा भाजपा नेता डॉक्टर बद्री गुर्जर सहित क्षेत्र के सरपंच पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए, यहां ग्राम पंचायत की सरपंच कांति भील पचायत समिति सदस्य मंजू देवी उपसरपंच ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रंगलाल भाट भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अर्पित भाट भाजपा मंडल महामंत्री पप्पू लाल भाट आदि ने अतिथियों का साफा बंधवा माल्यार्पण कर स्वागत किया ,अपने संबोधन में राजीव जी दत्ता ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया की वह उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ,क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो वह उनसे संपर्क कर सकता है ,बरड़ क्षेत्र से उनका दिली लगावरहा है ,इस क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तत्पर हैं उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कहा कि इनका यथाशीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा, कार्यक्रम के पश्चात राजीव जी दत्ता का काफिला डाबी पहुंचा, यहां उन्होंने कस्बे के समाजसेवी प्रभु लाल जी पटेल के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ,इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू सिंह सोलंकी के निवास पर उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठ राजनेताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान का भरोसा दिलाया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...