प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटी बहन ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला
दादाबाड़ी थाना क्षेत्र की घटना
घायल मुकेश अजमेरा को कराया गया एमबीएस अस्पताल में भर्ती हैं
अदालत में मुंशी हैं पीड़ित मुकेश अजमेरा
कोटा 24 नवंबर दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर छोटे भाई अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया घायल मुकेश अजमेरा 56 पुत्र केशन अजमेरा निवासी 1 र 15 दादाबाड़ी विस्तार योजना को गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है दादाबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर
दादाबाड़ी थाना पुलिस के अनुसार मुकेश अजमेरा अदालत में मुंशी का काम करते हैं जो 5:00 बजे मुकेश अजमेरा के साथ उन का छोटा भाई गणेश अजमेरा एक ही मकान में रहते हैं जहां पर बुधवार रात को दोनों के बीच में आपसे कहासुनी होने पर गणेश अजमेरा ने अपने बड़े भाई मुकेश अजमेरा पर पीछे से पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
गायक मुकेश अजमेरा ने बताया कि छोटे भाई ने घर पर जबरन कब्जा कर रखा है छोटा भाई गणेश अजमेरा और उसकी पत्नी दोनों उसके मकान में रहते हैं पिता ने मरते समय यह मकान उनके नाम कराया था लेकिन बड़े भाइयों द्वारा छोटे भाई गणेश अजमेरा को भला फुसलाकर लड़ाई के लिए उकसाया जाता है जिसके चलते पूर्व में भी कैथूनीपोल थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। बुधवार शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद रात करीब 10:00 बजे छोटा भाई गणेश अजमेरा घर पर गाली गलौज कर रहा था जिसे टोकने पर उसने पीछे से चाकू से हमला कर दिया दो जगह चाकू के गांव आने से वह खून से लहूलुहान हो गया तथा छोटा भाई मौके से फरार हो गया
No comments:
Post a Comment