ad

Thursday, November 24, 2022

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया गौरव यात्रा का स्वागत

संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
24 नवंबर 2022 गुरुवार
एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार 25 ,26, 27 नवंबर को जयपुर में होने वाला है अदिवेशन मे पूरे भारत से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं इस दौरान अलग अलग प्रांत से गौरव यात्रा शुरू हुई है आज बूंदी में मानगढ़ धाम गौरव यात्रा पहुंची है जो मानगढ़ बांसवाड़ा से शुरू होकर चित्तौड़ प्रांत के अलग-अलग जिलों में होती हुई बूंदी जिले में राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पहुंची एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट से कॉलेज केंपस तक पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इसके बाद यह यात्रा देवली टोंक होती हुई शाम 6:00 बजे तक राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर पहुंचेगी बांसवाड़ा जिला संगठन मंत्री निर्मल जांगिड़ और विभाग संयोजक पंकज गुर्जर ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास,मानगढ़ धाम और राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी इस दौरान वहां पर घासी लाल गुर्जर,चिराग सिंह, धमेंद्र चौहान,रोहित सिंह हाड़ा,आयुष ब्रजवासी,मनोज चौधरी,सुखविंद्र सिंह,अभिषेक लटाला,राघव नागर, कुनाल गहलोत,रामराज,भुपेंद्र गुर्जर,गोविंद चाड,विजय नागर,प्रियम जैन, प्रियव्रत गोस्वामी, अमन जैन,आर्यन महेश्वरी,जयंत, उत्कर्ष गुर्जर, परदिप, सचिन, दीपक, निखिल,योगिता, सुरबी,उपासना, पुजा कुमारी, करन गुर्जर,राकेश चांदना,अमन जैन,नितेश रेनवाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...