पुलिस अधीक्षक व कलक्टर ने लोगों को शांति बनाए रखने की की अपील*
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में 6 माह पूर्व हुए आदर्श तापडिया हत्याकांड का बदला लेते हुए आज उसके भाई और उसके साथियों ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बदला चौराहा पर आज दिनदहाड़े भाई के मुख्य हत्यारे आरोपी पर फायरिंग कर दी इससे क्षेत्र में दहशत हो गई इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है।
जबकि एक गंभीर हालत में हैं इस घटना के बाद कुछ लोगों
ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी है शहर में स्थिति
तनावपूर्ण सी हो गई है हालात को देखते हुए जिले भर से
पुलिस जाब्ता मंगा लिया गया है और पुलिस महानिरीक्षक
अजमेर रेंज भी भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं।
विदित है की शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आदर्श
तापड़िया कि 6 माह पूर्व 10 मई को शास्त्री नगर में ब्रह्माणी स्वीट्स के समीप मामूली विवाद को लेकर चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में मुख्य आरोपी टोनी पठान और इब्राहिम पठान को नाबालिक होने से पुलिस ने छोड़ दिया था ।
आज की घटना को लेकर अपने भाई के खून का बदला लेने के लिए खून का बदला खून की तर्ज पर आदर्श के भाई मयंक तापड़िया और उसके सहयोगी ने बदला चौराहा पर बाइक से जा रहे टोनी पठान और इब्राहिम पठान पर सरेआम फायरिंग कर दी अचानक इस भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई फायरिंग से आमजन में दहशत हो गई फायरिंग से टोनी और इब्राहिम गोली लगने घायल होकर गिर पड़े इससे वहां एक
बार अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और
पुलिस अधीक्षक सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर
पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि उपचार के दौरान इब्राहिम पठान ने दम तोड़ दिया इधर इस घटना से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक अस्पताल पहुंचे और वहां इब्राहिम पठान की मौत की खबर सुनते ही आवेश में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इधर दूसरी ओर इस घटना को लेकर किसी अनहोनी की आशंका को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श
सिद्धू ने जिले भर से पुलिस अधिकारी और जाति को
भीलवाड़ा बुला लिया है तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है तथा अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भी भीड़ा के लिए रवाना हो गए हैं खबर लिखे जाने तक शहर
हालात नाजुक थे।
*अपील* जिला कलेक्टर आशीष मोती और पुलिस अधीक्षक आदर्श
सिद्धू ने शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग का आह्वान किया है
No comments:
Post a Comment