बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
25 नवंबर 2022 शुक्रवार
जिसमें मुख्य अतिथि युवा नेता ओमजी धगाल बूंदी, अध्यक्षता श्री देवनारायण मंदिर अध्यक्ष देवीलाल जी खटाना बरवास, सोजी राम जी मीणा सरपंच थाना ने की
मुख्य अतिथि ओम धागाल ने बताया की निर्माण कार्य से मंदिर की सुंदरता व भक्तों को सुविधा मिलेगी व सभी कार्यकारणी के सदशय को शुभकामनाएँ दी।
अध्यक्ष देवलाल खटाना ने सभी अतिथियों व मोजूद लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया
भामाशा लादू लाल जी फ़ोज़ी,
दुर्गालाल जी चेची
सरपंच सोजीराम नी मीणा ने सहयोग राशि प्रदान की
कार्यकम में मोतीलाल जी नेहडी, गोपी जी नेहडी, भंवर लाल जी रामपुरिया, खेमराज जी बोरखंडी, सुखदेव जी गुंजल चतरगंज, मदन जी रघुनाथपुरा, किशन लाल जी थाना, महादेवा जी सलावलिया, हरजी राम जी तवर रघुनाथपुरा, अंबालाल जी अध्यापक हिंडोली, देवनारायण मंदिर नई कार्यकारिणी 27 आदमियों की कार्यकारिणी घोषित की गई।
No comments:
Post a Comment