(राजस्थान टीवी न्यूज)
ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन चंद्रभागा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए डॉ सुधीर गुप्ता वह ग्राम सतुर के लोग इस नदी को स्वच्छ बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं इस विषय को लेकर आज हुवालियो के बाग में मीटिंग का भी आयोजन रखा गया जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे गए इस नदी में नालियों का गंदा पानी मिलने से यह पूरी नदी दूषित हो रही है जिस पर बड़ा दुख व्यक्त किया गया आज इस मीटिंग में उपस्थित हम लोग संस्था के कालू लाल भाट जितेंद्र भाट धन सिंह भाट शक्ति शंकर भाट मोनू भाट अनिल भाट ममता भाट योगमाया भाट मनीष भाट हरीश भाट विशाल भट्ट निक्कू भाट दिलखुश भाटसुमन भाट अनुभाट खुशी भाट शिवानी भाट सभी युवा ने 2 घंटे तक श्रमदान किया और सभी ने शपथ ग्रहण की इस नदी को स्वच्छ बनाने में हमारे सभी की जिम्मेदारी है और हम सब मिलकर पूरी जिम्मेदारी से चंद्रभागा नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ भी ली गई
No comments:
Post a Comment