ad

Sunday, December 22, 2024

बूंदी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, देवपुरा से अनैतिक कार्यों में लिप्त 8 युवकों व 3 युवतियों को किया डिटेन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 गणेश बाग रोड देवपुरा बूंदी में संदिग्ध गतिविधियो व लडाई झगडे में लिप्त 8 व्यक्ति गिरफ्तार  जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी, राजेन्द्र कुमार मीणा आईपीएस द्वारा जिला बून्दी में अवैध एंव सदिग्ध गतिविधियो की रोकथाम कर असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कठोर कानुुनी कार्यवाही करने के  निर्देश दिये गये थेे जिस पर उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी व अरुण कुमार आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में  रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर बृन्दी को जर्ये कन्ट्रोल रुम सूचना मिली कि गणेश बाग रोड हरिधाम कोलोनी बूंदी में लडाई झगडा हो रहा हे सूचना पर रवाना होकर गणेश बाग रोड पहुंचा जहां पर बृजकंवर पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी मीलो का बरडा गणेश बाग बूंदी के मकान पर कुछ व्यक्ति लडाई झगडा कर रहे थे जिनको छुडवाया वहां पर कुछ महिलाऐ व पुरुष थे जो संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त नजर आये। बृजकंवर के सिर से खून निकल रहा था जिसको तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया व संदिग्ध युवक व युवतिया से पहचान पत्र इत्यादि मांगा तो कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया उनसे नाम पता पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर निर्देशानुसार पूछताछ हेतु डिटेन किया कर थाना लेकर आये जिनसे नाम पता पुछा तो अपने नाम यशवन्त पुत्र बालकिशन जाति रेबारी, उम्र 21 साल, निवासी मोहनपुरा, थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी, 2. सोनू पुत्र गुलाबचन्द उम्र 21 साल जाति माली, निवासी धाणा का बाडा, हिण्डोली बूंदी, 3. नरेन्द्र सिंह पुत्र भागसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सरोण्डी थाना सरोण्डी जिला कोटपूतली, 4. मनीष पुत्र रतन लाल जाति माली उम्र 26 साल निवासी अमरसर थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण, 5. अनुराग जरैणा पुत्र मुरारी लाल मीणा उम्र 28 साल निवासी दानालपुर, थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली हाल कंचनजंघा अपार्टमेन्ट सैक्टर 8 इन्दिरा गांधी नगर थाना जगतपुरा जयपुर, 6. नवीन्द्र कुमार मीणा पुत्र शिवराम जाति मीणा, निवासी दादरेण पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर, 7. सुदीप्त सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह जाति जाट उम्र 27 साल, निवासी सारस चैराहा भरतपुर थाना मथुरागेट जिला भरतपुर, 8. चरणजीत सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गोपालनगर भरतपुर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। तथा 03 महिलाओ को पूछताछ के बाद सखी वन स्टॉप सेन्टर बूंदी दाखिल करवाया गया। बृजकंवर के पर्चा बयान लिये गये। पर्चा बयान से आरोपीगण 1. नवीन्द्र कुमार मीणा पुत्र शिवराम जाति मीणा, निवासी दादरेण पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर, 2. सुदीप्त सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह जाति जाट उम्र 27 साल, निवासी सारस चैराहा भरतपुर थाना मधूरागेट जिला मरतपुर, 3.चरणजीत सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गोपालनगर भरतपुर के विरुद्ध प्रकरण सं 478/2024 धारा 115(2), 126(2), 189(2), 324(4), 109(1), BNS में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्म किया गया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...