बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी। शुक्रवार को वरिष्ठ मीडियाकर्मी इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा की बड़ी बहन स्वर्गीय श्रीमति रेखा शर्मा का जन्मदिवस आज परिजनों, वरिष्ठ नागरिक एवं मित्रगणों द्वारा सेवा कार्य करके मनाया गया। इस अवसर पर सुबह जंगम की बगीचे में गोवंश को हरा चारा डाला गया , कबूतरों को ज्वार के दाने खिलाये गए व इसके पश्चात बूंदी ब्लड बैंक में रक्त दान किया गया ,साथ ही फल वितरण , अल्पाहार करवाया गया ,देश मे कोरोना की दस्तक को देखते हुए भूरा गणेश जी के चौराहे पर सेकड़ो की तादात में मास्क वितरण किये गए व उसके पश्चात खोजागेट गणेश मंदिर पर गरीबो को भोजन करवाया गया , साथ ही हट्टीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राओं को जरूररत की सामग्री बांटी गई।इस अवसर पर ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, हिन्दू टाईगर फोर्स के अध्यक्ष लाखन सिंह , करण शंकर सैनी,अनीस अहमद, समाजसेवी टोनी वर्मा राजकुमार सांगेला, नीरज मेहंदीरत्ता, पार्षद संजय भूटानी,मनोज गौतम, मानस जैन ,ललित जैन ,विशाल शर्मा , रवि गौतम,हेमराज सैनी ,प्रवीण सैनी, विशाल शर्मा अंकित जेन , अनपुम दाधीच , सतीश झावा रवि , कुलवंत सिंह नायक ,श्याम त्रिपाठी, बंटी रोशनदान, कृष्णकांत राठौर ,सुनीलशर्मा, महावीर मानस शर्मा, इत्यादि इष्ट मित्र व परिजन इस अवसर पर उपस्थित रहे , श्रीमती रेखा शर्मा के अनुज कमलेश शर्मा के बताया कि इस संसार मे कोई स्थाई नही है जो आया है सो जाएगा लेकिन हम चाहे तो सेवा कार्य पुण्य कार्य धर्म कार्य करते हुए हम हमसे बिछड़े हुए परिजनों को समय समय पर याद करते रहे व उन्हें हमेशा हम अपने मन मन्दिर में रखे , कमलेश शर्मा ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यो से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
No comments:
Post a Comment