बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) एडवोकेट मुकेश वर्मा ने बताया कि
अखिल भारतीय रैगर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 25/12/2022 होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए रैगर महासभा पदाधिकारियों द्वारा जिले के गांवो का दौरा किया गया इसी क्रम में पदाधिकारी जजावर पहुंचे
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त IAS, B L नवल के पूरे पैनल को वोट एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपिल की प्रचार प्रसार के दौरान सभी पदाधिकारियों ने गांव में हिंडोली, कराड खेड़ी , नैनवा, देई ,तलवास,करवर,लाखेरी,आदी गांवो का दोरा किया सभी समाज बंधुओं से IAS बीएल नवल के पैनल को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की इस दौरान जिले के सभी ग्राम ढाणियों के रैगर समाज में बी एल नवल के पैनल को विजय बनाने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान रेगर महासभा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद कवंरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतराम मेवलया, पुर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हेया लाल आलोरिया जजावर, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ,सरपंच सीताराम वर्मा , ,पुर्व सरपंच देवलाल रैगर,सोहनलाल कंसोटिया ,बाबु लाल रैगर, कन्हैया लाल रैगर लक्ष्मीनारायण रैगर ,सोजी लाल रैगर , हेमराज रैगर ,भंवर लाल रैगर व अन्य समाज के लोग मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment