ad

Friday, December 23, 2022

श्री मान्धाता मेला आयोजन समिति द्वारा सभापति मधु नुवाल को सौंपा मेले का निमंत्रण

 राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
श्री मान्धाता मेला आयोजन समिति द्वारा बालाजी मेला आयोजन में सम्मिलित होने के लिए नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को समिति सदस्यों द्वारा उनके आवास पर जाकर पीले चावल सहित निमंत्रण दिया गया सभापति द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु नगर परिषद द्वारा सहयोग करने की बात कही इस दौरान समिति के संयोजक संदीप श्रृंगी, प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा , संरक्षक टिकम जैन,सह- संयोजक सर्वदमन शर्मा, हर्षवर्धन भटनागर , कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव स्वपनेश शर्मा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...