ad

Saturday, December 31, 2022

नव वर्ष की सुबह श्री चारभुजा नाथ मंदिर में हुआ पौष बडा का आयोजन उमड़ा जनसैलाब

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 1 जनवरी 2023
तिलक चौक स्थित जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रातः 6:00 बजे पौष बड़ा महोत्सव आनंद एवं हर्षोल्लास से मनाया एवं प्रसाद वितरण किया श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी पौष माह में भगवान श्री चारभुजा नाथ के प्रातः भोग लगाया जाता रहा है इसी श्रंखला में आज रविवार 1 जनवरी 2023 को नए वर्ष पर श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा का पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने पंचामृत से स्नान करवाकर विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के बीच नए वस्त्र धारण करवाकर पुष्पमाला श्रंगार कर आरती उतारी इस मौके पर श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने ओम जय जगदीश हरे सहित अनेकों आरतियां गाकर भगवान को रिझाया महिलाओं ने भजन एवं गीत गाए इसके पश्चात पुआ पकौड़ी एवं कत् व पंचमेवा गाजर का हलवा का भोग लगाया और फिर आमजन को प्लेट में सजाकर वितरित किया श्री चारभुजा नाथ के जयकारों के बीच लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर समिति के मंत्री अजय नुवाल,समाजसेवी विनोद न्याति,अनिरुद्ध सिंह,गणेश दत्त व्यास,बसंत दाधीच,सुरेश पारीक, महिला मंडल की सदस्य गणमान्य नागरिक ने प्रसाद वितरण में सहयोग कर प्रसाद ग्रहण किया और आपस में एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर बूंदी जिले के सर्वांगीण विकास की कामना की

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...