ad

Tuesday, January 3, 2023

पत्रकार रवि गौतम बने ईमानदारी की मिसाल मालिक तक पंहुचाया खोया मोबाइल

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 4 जनवरी 222
 बून्दी शहर के युवा पत्रकार रवि गौतम को सोमवार देर शाम कवरेज के दौरान बस स्टेण्ड पर मिले एक एन्ड्रायड मोबाइल मिलने मिलने बाद उन्होने कोतवाली मे उसे मालिक तक पहुंचाने के लिये सुपुर्द कर दिया जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जांच करके मोबाइल मालिक को बुलाकर गौतम की उपस्थिती मे मालिक को सुर्पुद कर दिया।
पत्रकार रवि गौतम ने बताया कि सोमवार देर शाम कवरेज के दौरान बस स्टेण्ड पर एक मोबाइल पडा हुआ मिला था जिसके बाद आस पास माबाइल मालिक के बारे मे पुछताछ की तो किसी ने भी मोबाइल को अपना नही बताया जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मीयो को मोबाइल सुर्पुद कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मोबाइल मालिक की पहचान उमाशंकर गुर्जर निवासी बालचन्द पाडा के रूप मे की और उन्हे कोतवाली बुलाकर गौतम की उपस्थिती मे मोबाइल को मालिक को सुर्पुद कर दिया गया। जिसके बाद मोबाइल मालिक गुर्जर ने गौतम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...