ad

Sunday, January 8, 2023

भारतीय पत्रकार महासभा का प्रथम प्रदेश अधिवेशन हुआ आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी का किया विस्तार, पत्रकारो के अधिकारों की रक्षा की दिलाई शपथ

भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी राष्ट्रीय सलाहकार सईद सिद्दीकी एवं यूपी प्रदेश प्रमुख सदस्य आशीष कुमार के कोटा पहुंचने पर पत्रकारों ने जोर शोर से स्वागत सत्कार किया गया 
       राजस्थान के सैकड़ों पत्रकारों ने भारतीय पत्रकार महासभा की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश अध्यक्ष नईम अली एवं प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह शेखावत के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं कई जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी की गई 
       इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय पत्रकार महासभा राजस्थान के प्रत्येक पत्रकार के हित में हमेशा खड़ी रहेगी एवं पत्रकारों के हित व कल्याण में कार्य करेगी l
 प्रदेश महासचिव राहुल शर्मा, प्रदेश मंत्री इमरान खान, प्रदेश सचिव नसरीन खानम, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष हादी खान, प्रदेश प्रवक्ता राजेश खोईवाल, कोटा संभाग अध्यक्ष राहुल माथुर, संभाग सचिव कोटा शकील खान, कोटा संभाग महामंत्री प्रशांत शर्मा, सितारा अंसारी संभाग सचिव कोटा, शैलेंद्र कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष कोटा, कमलेश कुमार बातकी जिला अध्यक्ष बूंदी, लक्ष्मी चंद नागर जिला अध्यक्ष बारा, लोकेश मकवाना जिला अध्यक्ष झालावाड़, शकीला अंसारी जिला सचिव कोटा, राजेश कुमारी प्रजापति महासचिव कोटा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे 

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...