बूंदी (मातृभूमि न्यूज) 30 दिसंबर 2022
देई।( मातृभूमि न्यूज) देई पुलिस की टीम ने बिहार राज्य से नाबालिक बालिका के अपहरण करने के मामले मे फरार चल रहे आरोपित युवक को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की। देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि झालावाड जिले के सुनेल थाना के हनोतिया रायमल निवासी आरोपित रतनसिंह राजपूत (36) पुत्र बन्नेसिंह को गिरफतार किया। आरोपित को देई पुलिस की टीम ने बिहार से डिटेन कर वृताधिकारी नैनवां के समक्ष पेश कर मामला दर्ज किया ओर आरोपित को गिरफतार किया। 27 जनवरी 2021 को फरियादिया ने थाने मे रिपोर्ट दी थी। जिसमे नाबालिक स्कूल के लिए गई थी लेकिन वापिस नही लोटी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर आरोपी रतनसिंह पीडिता को बहलाफुसलाकर भगाकर अपने गांव हनोतिया रायमल लेकर जाने व एक लाख तीस हजार रूपये लेकर करीब डेढ माह बाद मध्यप्रदेश के सोयत थाना क्षेत्र के करकडिया निवासी गोपालसिंह सोंिधया राजपूत से शादी करवा दी। पुलिस टीम ने पीडिता को मुखबीर की सूचना पर एक साल बाद 24 अगस्त 2022 को दस्तयाब किया। पीडिता के दस्तयाब के बाद से ही आरोपी रतनसिंह फरार चल रहा था। मामले मे शादी करने वाले गोपालसिंह को पूर्व मे गिरफतार किया जा चुका है जो अभी न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहा है। आरोपित को गिरफतार करने वाली टीम मे थानाधिकारी बुद्धराम जाट,हेडकांस्टेबल हंसराज,कानिस्टेबल लक्ष्मण,नरेश, हरिराम,हैडकांस्टेबल साईबर सैल टीकम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment