ad

Saturday, December 24, 2022

जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान का मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में स्वागत किया किया

राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित शिविर एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करने पहुंची बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान का मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में सुबह सर्किट हाउस पहुंचकर स्वागत किया गया एवं 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर विस्तृत चर्चा की गई ।
1.मदरसा पैराटीचर्स के स्थाई पदों का सृजन कर शिक्षा या समग्र शिक्षा विभाग में लगाया जावे । 2. योग्यतानुसार ग्रेड पे का निर्धारण कर नियमित किया जावे। 3. अब तक के अनुभव (8 से 22 वर्ष) की गणना की जावे जबकि संविदा रूल्स 2022 में पूर्व अनुभव को नकारा गया है , वहीं एक ओर वर्ष 2008 में सिर्फ पूर्व अनुभव को तरजीह देते हुए 5 वर्ष पूर्ण किए हुए मदरसा पैराटीचर्स को प्रबोधक बना कर शिक्षा विभाग में नियुक्तियां दी जा चुकी है । 4. पूर्व की भांति एवं प्रबोधक भर्ती की तर्ज पर 5 वर्ष पूर्ण कर चुके मदरसा पैराटीचर्स को स्क्रीनिंग कर नियमित किया जाए । 5. संविदा रूल्स 2022 की फाइल जो संशोधन के लिए गई है उसमे संशोधन करवाकर शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करवाया जावे ।
माननीया मंत्री महोदया द्वारा समस्त मांगो को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं शीघ्र समाधान करवाने का विश्वास दिलाया ।
इस दोरान मदरसा संघ से यास्मीन बानो, अंजुम नाज़, राजिया,शाहाना बैगम,सलमा बानो,तरन्नुम अंसारी,शेकून निशा,आरिफा अंजुम,परवीन बानो,नरगिस फातिमा, शफरुद्दीन अंसारी,शकील काजी व अन्य सदस्य मौजूद रहे 

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...