बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
नगर परिषद बूंदी के नए भवन बनाने के मामले में लगभग 2 करोड़ की अनियमितता हो रही है नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि नई बिल्डिंग बनाने के लिए 29 जुलाई 2021 को बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया था इसी बोर्ड मीटिंग में मांधाता बालाजी के विकास के संबंधित सीडीओ लाइट एवं पानी का भी प्रस्ताव रखा गया था बोर्ड के अनुपालन में 22 जुलाई 2022 को नगर परिषद बूंदी ने टेंडर आमंत्रित किए एवं 1 नवंबर 2022 को टेंडर खोले गए मिलीभगत से बूंदी में सर्वाधिक लागत से बनने वाले टाउन हॉल के ठेकेदार गुलशन राय जैन ने टेंडर डाला अन्य किसी फर्म ले टेंडर नहीं डाला सिंगल कॉपी में टेंडर होने के बावजूद इसे नियम विरुद्ध तरीके से स्वीकार कर लिया जबकि इस सिंगल टेंडर में राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत दर से 15 पॉइंट 39 कि अधिक दर पर टेंडर डाला गया क्योंकि बूंदी में अपने ही कांग्रेसी पार्षदों पर विश्वास नहीं होने के कारण सभापति बूंदी ने समितियां नहीं बना रखी उपावन समिति की बैठक बुलाकर टेंडर खोला गया इस संबंध में तुरंत नाम मात्र का नेगोशिएशन 14 पॉइंट 49 करवा कर दोबारा उपावन समिति की बैठक 12 दिसंबर 2022 को रखी गई इस पावन समिति में बोर्ड से केवल मात्र सभापति होती है जबकि नियमानुसार कार्यसमिति की बैठक में इसको रखा जाना चाहिए जिसमें सभापति उपसभापति एवं अन्य 3 पार्षद भी होने चाहिए परंतु यहां पर बूंदी में सभापति ने भ्रष्टाचार करने की नियत से उपावन समिति में स्वयं के अतिरिक्त बोर्ड के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं कर रखा है 12 दिसंबर को इस नाम मात्र के नेगोशिएशन को शिकार कर जयपुर स्वीकृति के लिए चीफ इंजीनियर के पास पत्रावली को भिजवा दिया गया जयपुर चीफ इंजीनियर महेंद्र कुमार माथुर ने दिनांक 26 12 2022 को पत्र क्रमांक 128 613 से उनके आवेदन को यह कहकर वापस लौटा दिया कि राज्य सरकार ने सभी शक्तियां बोर्ड को दे रखी है अतः निविदा एकल है एवं दर भी अधिक है इस हेतु बोर्ड में रखकर वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करें परंतु सभापति अपने पार्षदों में ही बोर्ड के अंदर विश्वास खो चुकी है एवं इस मामले में जहां पूरी तरह स्पष्ट अनियमितता नजर आ रही है बोर्ड में नहीं रख कर सीधा ही 10 जनवरी 2023 को अनुबंध हेतु संबंधित ठेकेदार को पत्र प्रेषित कर दिया है जहां एक तरफ सार्वजनिक निर्माण विभाग में बनने वाले भवनों की दर बीएसआर से कम जा रही है जिस प्रकार तालेड़ा में बनने वाले भवन 67 लाख है वह बीएसआर से 6% कम में टेंडर खोला गया है वही बूंदी में बनने वाला जिला परिवहन अधिकारी का 2 करोड़ 48 लाख का भवन बीएसआर रेट पर गया है जबकि नगर परिषद का भवन तो 9 करोड़ 17 लाख का बनना था तो इसमें तो निश्चित रूप से सार्वजनिक निर्माण विभाग की दर से कम में जाना चाहिए क्या कारण है पहले तो टाउन हॉल में 5% अधिक रेट गुलशन राय जैन को कार्य दिया गया और अब नगर परिषद के भवन का कार्य भी इसी फर्म को 14,49 % अधिक दर पर दिया गया है अगर इस निविदा को निरस्त कर दोबारा निविदा नहीं निकाली गई तो न्यायालय की शरण ली जाएगी बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा बूंदी की जनता के साथ पद ग्रहण करने के बाद खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है जहां नगर परिषद के एक तरफ माली हालत खराब है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बार-बार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लाइट काट दी जाती है हर माह का 30 हजार का जुर्माना नगर परिषद को भरना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद सभापति करोड़ों रुपए की अनियमितता कर रही है
No comments:
Post a Comment