ad

Saturday, January 21, 2023

जंगम की बगीची स्थित शनि मंदिर में शनि अमावस्या हर्षोल्लास से मनाई

राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 21 जनवरी 2023
बूंदी मीरा गेट स्थित जंगम की बगीची शनि मंदिर गौशाला मैं बाल योगी देवेंद्र गिरी के सानिध्य में शनि अमावस्या पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन उल्लास पूर्वक किए गए। । इस अवसर पर पंचामृत से स्नान , तेलाभिषेक, एवं महा आरती का आयोजन किया गया

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार दाधीच एवं समन्वयक मनमोहन अजमेरा ने बताया कि शनि अमावस्या के अवसर पर साय 4 बजे शनी भगवान का पंचामृत से एवं तेलाभिषेक वैदिक मंत्रों के साथ कर शृंगार किया गया। साथ ही शाम को शनिदेव की भक्तो द्वारा महा आरती की गई ।दिन भर भक्त गणो का रेला चलता रहा। और दर्शन प्राप्त कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।और भजनों की सरिता बहती रही।। और प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर,पंडित शंभुदत ,शिव प्रसाद गोस्वामी, तपनराज दाधीच, प्रदीप जोशी, महावीर राठौर,पार्षद संध्या रावल, नवीन राठौर, राजेंद्र पुरी, रमेश गुर्जर सहित बडी संख्या में स्त्री पुरुष शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...