बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, भामसं तथा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन(RNA), बूंदी का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर बूंदी से रितेश सोनी और दलजीत मीणा के संयुक्त नेतृत्व में मिला तथा मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार तथा चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया
नर्सेज, भामसं जिलाध्यक्ष रितेश सोनी तथा RNA अध्यक्ष दलजीत मीणा ने संयुक्त रूप से बताया कि नर्स ग्रेड प्रथम के विलोपित किए गए पदों को पुनः बहाल करने के साथ-साथ पद बढ़ाने, नर्स ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय के नए पद सृजित करने तथा संविदा पर कार्य करने वाले कार्मिकों को नियमित करने संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र सरकार को दिया गया है दोनों संगठनों द्वारा सरकार से संयुक्त रूप से मांग की गई है कि आगामी बजट में सरकार द्वारा नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण किया जाए जिससे कि नर्सेज कार्मिकों को सरकार की ओर से संभल प्रदान हो सके|
प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह, प्रमोद वर्मा,सलाम जी, राज नारायण माथुर, भंवर सिंह, भगवान सोनी, गिरिधर चित्तौड़ा उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment