ad

Tuesday, January 31, 2023

पंकज चौधरी IPS ने आदर्श थाना कैला देवी का किया निरीक्षण

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी कम्यूनिटी पुलिसिंग,राजस्थान पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार करोली के आदर्श थाना केलादेवी में पंकज चौधरी को सलामी दी गयी। सीओ गिर्राज,कैला देवी थाना एसएचओ रामदयाल ने रिसीव किया।पंकज चौधरी ने थाना परिसर व स्वागत रूम का विज़िट किया।थाना परिसर में सम्पर्क सभा के दौरान उपस्थित सैकड़ों आमजन जिनमें सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक,सखी सुरक्षा योजना से जुड़ी महिलाएँ,एनजीओ ने सक्रियता से भाग लिया व अपने अनुभव साझा किए।ग्राम रक्षकों को जारी आईडी कार्ड का भी अवलोकन किया ।सुबह निरीक्षण के पूर्व चौधरी ने माँ कैला देवी का विधिवत दर्शन किया,सैकड़ों आमजन के बीच मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन जी, ने गीता व चुनरी भेंट किया,श्री राम कृष्ण गोस्वामी,मंदिर सुरक्षाधिकारी कुलदीप, सीओ ,एसएचओ व अन्य थाना स्टाफ़ उपस्थित रहा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...