बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 9 जनवरी 2022
आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी से मिला और उनको बताया कि बूंदी शहर में नगर परिषद के ऊपर प्रशासनिक नियंत्रण समाप्त हो चुका है प्रशासनिक अधिकारियों का कार्य मात्र बूंदी उत्सव 26 जनवरी 15 अगस्त मनाना ही रह गया है भू माफिया खुलेआम सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर खुलेआम फुटपाथ पर अतिक्रमण हो रहे हैं इस कारण एक्सीडेंट भी हो रहे हैं बूंदी शहर में गंदगी की इतनी बुरी हालत है कि कचरा भी समय पर नहीं उठ पा रहा है एवं आमजन की सुनवाई करने वाला कोई भी नहीं रहा है आमजन जब अपनी बात को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाता है और वह उसके निराकरण के लिए आयुक्त नगर परिषद को निर्देश देते हैं तो उनको रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है खुलेआम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चालू है अवैध कॉलोनियों का कार्य चालू है नगर परिषद में सेक्शन मशीन खराब पड़ी है सीवरेज ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रही है प्रतिनिधिमंडल ने कहा की चौथ माता जाने वाले मार्ग पर बड़े रामद्वारा के पास सीवरेज का पानी रोड पर आ रहा है मेले में जाने वाले श्रद्धालु प्रशासनिक लापरवाही के कारण गंदे पानी में होकर जाने को मजबूर है उन्होंने कहा कि लापरवाही इस तरह बढ़ गई है कि माननीय विधायक महोदय के पत्र लिखने के बावजूद जिला कलेक्टर के निर्देश देने के बावजूद आयुक्त नगर परिषद स्वयंभू राज्य सरकार हो गए हैं और प्रशासनिक आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार वह स्वयं होंगे प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पार्षद रमेश हाड़ा तिलोक कुमावत रणजीत नायक ओम जांगिड़ महावीर मीणा पार्षद नवीन सिंह भाजपा नेता संजय भूटानी एवं दिलीप सिंह मौजूद थे
No comments:
Post a Comment