बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 12,01,2023, गुरुवार
नैनवा अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने कारागार विभाग के कार्मिकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,जेल एवं कारागर गृहमंत्री व महानिदेशक पुलिस राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में बताया कि जेल कार्मिकों को पुलिस विभाग के कार्मिकों के समान वेतन भत्तों के लिए पूर्व में कई आंदोलन किए जिसके परिणामस्वरूप महानिदेशक कारागार,शासन सचिव (गृह) एवं जेल कार्मिकों के मध्य दिनांक 09.07.2017 समझौता हुआ था।लेकिन उसके बाद अब तक भी सरकार द्वारा समस्याएं दूर नही की जिससे कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है।कारागार विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले प्रहरी वर्ग से कारागार संवर्ग की वेतन विसंगति 1998 से चली आ रही है जिसका आर्थिक दंश एक लंबे अरसे से कारागार अधीनस्थ सेवा के एक बहुसंख्यक वर्ग के कार्मिकों को झेलना पड़ रहा है। राज्य की कारागृहो पर आरएससी व जेल दोनों सरकारी सुरक्षा संस्थाएं कारागृह पर नियमित नियोजित है जो राज्य सरकार के गृह विभाग के अधीन है। ट्रेनिंग भर्ती ,वर्दी भत्ता,पीएसपी प्लान,कार्य,उच्च अधिकारियों में समानता के बावजूद भी जेल कार्मिकों के वेतनमान भत्ते व अन्य मूलभूत सुविधाएं वह योजनाओं में बहुत ही असमानता है। एक ही कैंपस में एक ही उद्देश्य के लिए किए जा रहे कार्य के लिए जेल व आरएसी के वेतनमान व भक्तों में असमानता होने के कारण जेल कार्मिकों का मनोबल काफी स्तर तक गिर चुका है।जिससे जेल कार्मिकों को आर्थिक रूप से शोषित कुंठित व अल्प वेतनभोगी कार्मिकों के रूप में अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।जेल कार्मिकों की समस्याएं वेतनमान विसंगति,हार्ड ड्यूटी भत्ता,रोडवेज पास,केडर रिव्यू,शैक्षणिक योग्यता,सीपीसी केंटिन व्यवस्था,लांगरी भत्ता रेडिएशन भत्ता,जोखिम भत्ता,पुलिस विभाग के समान कारागार विभाग कार्मिकों के बच्चो को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति एवम अन्य आर्थिक सुविधाए को लेकर है।आंदोलन में 13 जनवरी से जेल कार्मिक समझोता की पालना नहीं होने पर अन्न का त्याग करकर भूखे रखकर ड्यूटी करेंगे व प्रहरी मैस बंद रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,महामंत्री प्रभुलाल नोगिया,मंत्रालयिक कर्मचारी उपाध्यक्ष बहाउद्दीन मंसूरी,शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीना,पटवार संघ अध्यक्ष देवलाल गुर्जर,मीडिया प्रभारी पंकज जैन,कन्हैयालाल चोपदार,सोनू जैन,लोकेश चोपदार,प्रकाश नागर आदि विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment