ad

Monday, January 16, 2023

बूंदी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जेल प्रहरी ड्यूटी के दौरान गश खाकर हो रहे हैं बेहोश, 6 कार्मिको चिकित्सालय में करवाया भर्ती


संवादाता राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 16 जनवरी 2023 अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन के साथ साथ जिला कारागृह के भी समस्त कर्मचारी 1998 से चली आ रही वेतनमान व भत्तों की विसंगति एवं राज्य सरकार के समझोता वर्ष 2017 की पालना नहीं होने पर अन्न का त्यागकर ड्यूटी का निर्वहन कर अनिश्चितकालीन के लिए 26 जेल प्रहरी मैस का बहिष्कार कर चौथे दिन भी अनशन जारी रहा जहा पर अन्न त्याग कर ड्यूटी कर रहे हैं जेल कार्मिकों की एक के बाद एक गश खाकर गिर रहे हैं एवं बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जा रहा है, आज जेलर अजीत सिंह व जिला कारागृह उपाधीक्षक निरंजन शर्मा ने जिला चिकित्सालय का दौरा कर भर्ती कार्मिकों की चिकित्सा एवं तबीयत के बारे में जानकारी ली, उप अधीक्षक निरंजन शर्मा के अनुसार अब तक 6 जेल कार्मिकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जा चुका है, जल्द ही जेल कार्मिकों की वेतन विसंगति की समस्या का समाधान होना चाहिए अन्यथा हालात बिगड़ने की संभावना है, माननीय जेल मंत्री टीकाराम जूली द्वारा अलवर केंद्रीय कारागृह पर जेल का दौरा किया गया था, जहां पर जेल मंत्री के कथन अनुसार आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा, 
हमें उम्मीद है एक-दो दिन में इनकी समस्या का निराकरण हो सकता है, बूंदी जिला कारागृह पर अन्य कार्मिकों की भी मेडिकल जांच करवाई जा रही है, बता दे की 
 जेल कार्मिकों की समस्याएं वेतनमान विसंगति,हार्ड ड्यूटी भत्ता,रोडवेज पास,केडर रिव्यू,शैक्षणिक योग्यता,सीपीसी केंटिन व्यवस्था,लांगरी भत्ता रेडिएशन भत्ता,जोखिम भत्ता,पुलिस विभाग के समान कारागार विभाग कार्मिकों के बच्चो को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति एवम अन्य आर्थिक सुविधाए को लेकर है। एक ही कैम्पस में एक ही उद्देश्य के लिए किए जाने वाले कार्य के लिए जेल व आरएसी के वेतनमान व भत्तों में असमानता होने के कारण जेल कार्मिकों का मनोबल काफी गिर चुका है।वेतन विसंगति का लंबे अरसे से निस्तारण नहीं होने पर जेल कार्मिकों को आर्थिक रुप से शोषित,कुंठित व अल्पवेतन भोगी कार्मिकों के रूप में जीवनयापन करना पड़ रहा है।
      निरंजन शर्मा, सुमेर सिंह, हरिकेश, जितेन्द्र, हनुमान, गोविन्द प्रताप, जगमोहन, जितेन्द्र नागर, अशोक कुमार, मुकुट बिहारी, रामावतार, कृष्ण कुमार, सुमन, ममता, राधा, परसराम, पार्वती, सत्यनारायन, अशोक वर्मा, समय सिंह, विष्णु, राकेश 3 दिन से अनशन पर है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...