ad

Wednesday, February 8, 2023

घिसाई पूरी मजदूरी अधूरी, ग्राम प्रतिहारी सहायक कर्मचारी संघ,भामसं ने किया धरना प्रदर्शन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जिला मुख्यालय बूंदी पर ग्राम प्रतिहारी सहायक कर्मचारी संघ,भामसं द्वारा एक दिवसीय धरना लगाकर रैली का आयोजन जिलाध्यक्ष दुर्गा लाल गुर्जर के नेतृत्व में किया गया
जिलाध्यक्ष दुर्गा लाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर राज्य सरकार के आदेश आदेश अनुसार गिरदावरी वसूली भूमि पैमाइश के लिए ग्राम प्रतिहारी की नियुक्ति 1988 में की गई थी तब से अब तक यह लगातार कार्य कर सरकार को राजस्व वसूली करके देते आ रहे हैं किंतु राज्य सरकार द्वारा इनके हितों का ध्यान नहीं रखा गया है तथा राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के द्वारा इनको न्यूनतम वेतनमान दिए जाने के निर्देश देने के बावजूद सरकार द्वारा उनके पालना नहीं की गई है चेतन को पूरे वर्ष पर कार्य करने के मात्र ₹8000 सालाना दिए जाते हैं|

           संघ के जिला मंत्री कृष्ण मुरारी मीणा द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संविदा पर कार्यरत सभी कार्मिकों का वेतन प्रतिवर्ष बढ़ाया जाता है जबकि ग्राम प्रत्याशियों के वेतन में पिछले 5 वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई है इस तरह सरकार द्वारा लगातार ग्राम प्रतिहारी का शोषण किया जा रहा है|

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं बूंदी के जिला अध्यक्ष विकास दीक्षित द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मासिक पेंशन भी ₹1000 दी जाती है जबकि इन लोगों को न्यूनतम मजदूरी और वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेमेंट सरकार के द्वारा किया जा रहा है| ग्राम पंचायत राज्य में राजस्व वसूली कर सरकार को लाभ देने का काम करते हैं किंतु सरकार के द्वारा इनका शोषण किया जा रहा है जो अनुचित है हैदर संगठन सरकार से अनुरोध करता है कि इनकी समस्त मांगों बजट सत्र में शामिल करते हुए न्यूनतम मजदूरी और नियमित करने की कार्यवाही बजट सत्र में प्रस्तावित की जावे|
          धरने में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल श्रृंगी राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह, महामंत्री रितेश सनाढ्य, विमल कुमार शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक गुप्ता, बाबूलाल राव के साथ ग्राम प्रतिहारी बृजमोहन बैरवा, रमेश बेरवा, शिव शंकर राठौड़, शंकर सिंह पवार, नंदकिशोर सैनी, शंकरलाल रायका, टीकम सिंह, भंवर लाल मीणा, मोहन लाल मीणा, नंदकिशोर मेघवाल, राम बेरवा, रामलाल, महावीर, सूरजमल मीणा, मूलचंद कारपेंटर, रमेश सैनी, पहलाद, श्याम बिहारी मालव,गोबरी लाल राव, रमेश चंद्र मीणा, ओमप्रकाश बैरागी,रामचरण मीणा, शिव लाल गुर्जर, विष्णु चौहान, रामलाल, कालूलाल, बल्फो, लादूलाल, जगन्नाथ, शंभूलाल सहित 100 से 125 की संख्या में ग्राम प्रतिहारी उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...