ad

Wednesday, February 8, 2023

केन्द्रीय बजट से सुधरेगी देश की अर्थव्यवस्था, सभी वर्गों का होगा विकास विधायक डोगरा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
विधायक अशोक डोगरा ने केन्द्रीय बजट पर आज प्रेस नोट जारी कर कहा कि देश के सर्वप्रिय
नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पो को सार्थक करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उससे देश मे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। नया निवेश आयेगा ओर देश के किसानो, नोजवानो, महिलाओ को लाभ मिलेगा। इस बजट मे 14 साल में पहली बार करदाताओ के लिये सीमा बढाई गई है जिसकी प्रत्येक नागरिक प्रशंसा कर रहा है। विधायक ने कहा की इस बजट की प्राथमिकताओ मे समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहूच, इन्फा व इनवेस्टमेन्ट, क्षमता विकास, ग्रीन ग्रोथ, यूथ पावर व वित्तीय क्षैत्रो को प्रोत्साहन शामिल है। किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड रू दिये गये है। मोटा अनाज के लिये श्री अन्न
योजना केतहत इनका उत्पादन बढाया जाएगा, कृषि वर्धक नीति की घोषणा हुई है। देश मे 157
नये नर्सिंग कोलेज खोले जाएंगे। मुफ्त खाद्यान्न योजना पर 2 लाख रोड का बजट बढाया गया
है। बिजली के क्षैत्र मे 20700 करोड का निवेश किया जाएगा। बजट मे एकलव्य स्कूलो मे 38800
अध्यापको व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। कुल मिलाकर बजट मे हर क्षेत्र व हर वर्ग
को लाभान्वित करने का काम किया गया है इसमे प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री की जितनी तारीफ की जाए कम है। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...