ad

Wednesday, February 8, 2023

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बुधवार को प्रदेशव्यापी आव्हान पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षामंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को प्रबोधकों की लंबित मांगों के क्रम में ज्ञापन भेजा गया एवं निवारण की गुहार लगाई गई । जिलाध्यक्ष नूतन तिवारी ने बताया कि लम्बे समय से प्रबोधक अपनी लंबित मांगों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक भी राज्य सरकार से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है । राज्य सरकार प्रबोधकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । अगर शीध्र ही प्रबोधकों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो राजस्थान के 28 हजार प्रबोधक जयपुर की सड़कों पर कूच करके आंदोलन करेंगें एवं राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगें । ज्ञापन में लंबित मांगें इस प्रकार हैं । पुरानी सेवा की गणना पैंशन परिलाभ में की जावे, प्रबोधकों को सम्मानजनक पदोन्नति दी जावे, शारिरीक प्रबोधकों के पद स्वीकृत करते हुए पदोन्नति की जावे, प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर की जावे, प्रबोधकों को विवेकानन्द माॅडल स्कूलों, महात्मा गांधी विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दी जावे । इन मांगों केे क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षामंत्री महोदय से प्रबोधक केडर की मांगों के निस्तारण के विषय में गुहार लगाई ताकि राजस्थान के 28 हजार प्रबोधकों को राहत मिल सके । ज्ञापन भेजने एवं अनुसंशा में प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत, प्रदेश उपसभाध्यक्ष बलविन्दर सिंह ढिल्लो, महामंत्री रणजीत सिंह हाड़ा, कल्याण लाल वर्मा, उपाध्यक्ष अमर सिंह, शहर अध्यक्ष जाकिर हुसैन अंसारी, रामकरण राही, उपाध्यक्ष अशोक रावत, प्रबोधक संघ के मुख्य सलाहकार धनराज मीणा, महिलामंत्री कविता शर्मा, जिला महिला उपाध्यक्ष अनिता चंदेल, तालेड़ा अध्यक्ष भैरू लाल मीणा, हिण्डोली अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर, नैनवा अध्यक्ष कन्हैया लाल पोटर, के.पाटन अध्यक्ष शीला दाभाई, बून्दी ब्लाॅक अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, गायत्री पंचोली द्वारा ज्ञापन भेजने में अनुसंशा की गई । 
यह जानकारी प्रेस को जिलाध्यक्ष नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...