बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जैसीआई बूंदी उर्जा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलेड़ा में 100 स्कूली बच्चों को स्वेटर एवं जस्सी वितरित की गई ।प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीलम माथुर ने बताया कि उलेडा स्थित स्कूल में बच्चों की वित्तीय स्थिति काफी कमजोर है ऐसे में उन्नी कपड़े खरीदना उनके लिए मानो असंभव है जैसे ही इस बात की खबर आशीष भंडारी द्वारा जेसीआई को बताई गई तुरंत इस पर संस्था ने काम करना प्रारंभ किया
सदस्य मोना मूंदड़ा शालिनी अरोड़ा, हनी गुरबाणी, उमा माहेश्वरी, नीलम जैन, निकिता पाटोदी, साक्षी टेकवानी, प्रिया जैन एवं अनुकृति विजय द्वारा स्कूल बच्चों को ऊनी कपड़े वितरित करने में सहयोग दिया गया ।
जर्सी वितरित करते हुए तुरंत सभी बच्चों ने उसे पहनी उनके चेहरे पर आई खुशियां व मुस्कान बहुत ही आकर्षक थी
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता भंडारी, ख्याति भंडारी, सिंपल भंडारी मौजूद थी। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा जेसीआई बूंदी उर्जा को धन्यवाद दिया गया
No comments:
Post a Comment