ad

Thursday, February 16, 2023

राधे गोविंद महिला मंडल द्वारा वृद्धाश्रम में मनाया फाग उत्सव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 वृद्धाश्रम नैनवा रोड मैं राधे गोविंद के मंदिर में राधे गोविंद महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा वहां स्थित वृद्धजनों के रंग लगाकर एवं राधे गोविंद के साथ फूलों से होली खेली ली गई महिलाओं ने अनेक भजनों पर होली के रसिया गीतों पर थिरक थिरक कर नृत्य किया तथा फागोत्सव का आनंद लिया आज बिरज में होली रे रसिया एवं रंग मत डारे रे सांवरिया मारो गुर्जर मारे रे ऐसे होली के गीतों का आनंद लिया इस दौरान ममता शर्मा वार्ड पार्षद द्वारिका शर्मा गायत्री शर्मा विमला शर्मा शारदा वर्मा कृष्णा मधु संतोष इत्यादि

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...